सरयू में पीपा पुल से टकराकर नाव पलटी; 12 तैरकर बाहर निकले और 19 लापता, एक शव बरामद

गोंडा. सरयू नदी में पीपे के पुल से टकराकर मंगलवार को नाव पलट गई। नाव में 32 लोग सवार थे, जिसमें से 12 लोग तैरकर किनारे पहुंच गए जबकि 19 अभी भी लापता हैं। पुलिस गोताखोरों की मदद से बचावकार्य में जुटी है। शिक्षक का शव मिला है। एसओ ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि हादसा बेगमगंज के कैथी घाट पर हुआ। ग्रामीणों के अनुसार, अयोध्या से गोंडा के एली परसौली गांव के लिए मंगलवार दोपहर नाव रवाना हुई थी। पीपे के पुल से टकराने के बाद नाव पलट गई। इसमें प्राथमिक विद्यालय ऐली परसौली डीह के शिक्षक संदीप गुप्ता की डूबने से मौत हो गई। संदीप गुप्ता अयोध्या जिले के रुदौली के रहने वाले थे। 


डीएम ने कहा- नाविक के होश में आने पर ठीक जानकारी मिलेगी


गोंडा के डीएम नितिन बंसल ने बताया कि नाव हादसे में अधिकतर लोग तैरकर बाहर निकल आए हैं। दो महिलाएं और दो बच्चे भी नाव में सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एक शिक्षक की मौत हुई, उसका शव मिला है। ऐली परसौली गांव के तीन लोग नहीं मिले हैं, जिनकी तलाश जारी है। राहत बचाव के लिए एसडीआरएफ, पीएसी को लगाया गया है। नाविक की हालत ठीक नहीं है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके होश में आने पर सटीक जानकारी मिल सकेगी।