सरयू में पीपा पुल से टकराकर नाव पलटी; 12 तैरकर बाहर निकले और 19 लापता, एक शव बरामद
गोंडा. सरयू नदी में पीपे के पुल से टकराकर मंगलवार को नाव पलट गई। नाव में 32 लोग सवार थे, जिसमें से 12 लोग तैरकर किनारे पहुंच गए जबकि 19 अभी भी लापता हैं। पुलिस गोताखोरों की मदद से बचावकार्य में जुटी है। शिक्षक का शव मिला है। एसओ ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि हादसा बेगमगंज के कैथी घाट पर हुआ। ग्रामीण…